विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ हुयी समीक्षा बैठक Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ पर्यवेक्षकों के साथ हुयी समीक्षा बैठक
मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, की मैप तथा नए मतदान केंद्रों के गठन को लेकर हुई समीक्षा

गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को 80 गढ़वा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ पर्यवेक्षकों एवं संबंधित कर्मियों के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में मतदान केंद्रों के नजरी नक्शा, की मैप, नए मतदान केंद्रों के निर्माण तथा उनसे संबंधित तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। संजय कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को इस कार्य में पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से जुटने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि यह 22 वर्षों बाद ऐसा अवसर आया है जब गहन स्तर पर मतदाता सूची, मतदान केंद्रों और उनसे जुड़े संरचनात्मक बदलावों पर काम किया जा रहा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हर बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक ही नहीं बल्कि सभी संबंधित कर्मी अपनी भूमिका को पूरी संजीदगी के साथ निभाएं।
संजय कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि गहन पुनरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की चूक को गंभीरता से लिया जाएगा, और इसकी सतत निगरानी की जाएगी ताकि आगामी चुनाव में प्रत्येक योग्य मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
 इस दौरान चिनिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सुबोध कुमार के अलावा गढ़वा, मेराल तथा चिनिया प्रखंड के बीएलओ सुपरवाइजर के अलावा अनुमंडल व प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।