गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
जीएन कॉन्वेंट स्कूल में पैरेंट्स टीचर्स मीट आयोजित, विद्यार्थियों की सफलता पर जताई खुशी
गढ़वा। बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को पैरेंट्स टीचर्स मीट (PTM) एवं यूनिट 2 परीक्षा के परिणाम प्रकाशन के अवसर पर अभिभावक-शिक्षक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर बच्चों की शिक्षा और व्यवहार संबंधी विषयों पर शिक्षकों से खुलकर संवाद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी, उपप्राचार्य बसंत ठाकुर एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। सभा को संबोधित करते हुए निदेशक श्री केशरी ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक शिक्षा प्रणाली का एक अहम स्तंभ है, जो विद्यार्थियों के हित में साझा रणनीति तैयार करने का मंच प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें विद्यार्थियों की अकादमिक प्रगति, व्यवहारिक ज्ञान और समग्र कल्याण पर चर्चा का अवसर देती हैं। दो-तरफा संवाद से जहां अभिभावकों को बच्चों की सीखने की शैली और आवश्यकताओं की जानकारी मिलती है, वहीं शिक्षक भी छात्रों के पारिवारिक माहौल को समझकर उन्हें और बेहतर मार्गदर्शन दे सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। पीटीएम के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए शिक्षिका नीरा शर्मा ने कहा कि ऐसी बैठकों से माता-पिता और शिक्षकों के बीच सकारात्मक सहयोग की नींव मजबूत होती है।
कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य बसंत ठाकुर ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक वीरेंद्र शाह ने प्रस्तुत किया। आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों – खुर्शीद आलम, वीरेंद्र शाह, कृष्ण कुमार, मुकेश भारती, विकास कुमार, दिनेश कुमार, नीलम कुमारी, सरिता दुबे, सुनीता, रागिनी, चंदा, ऋषभ श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद आदि की सराहनीय भूमिका रही।
इस अवसर पर नेहा पांडेय, अर्चना तिवारी, संगीता देवी, नेहा गुप्ता, भोला प्रसाद पटवा, गौतम सिंह, दिलीप कुमार केशरी, सीमा केशरी, चंदा कुमारी, रेखा देवी, नागेंद्र धर दुबे सहित कई गणमान्य अभिभावक उपस्थित थे।