सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में शोक सभा का आयोजन किया गया। Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
स्व० शिबू सोरेन “गुरुजी”माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद के आकस्मिक निधन पर उनके आत्मा की शांती हेतु आज  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे २ मिनट का मौन धारण किया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता, दलितों, वंचितों और शोषितों के प्रबल समर्थक, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन जी के निधन की सूचना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। उनका जाना झारखंड की राजनीति और सामाजिक न्याय की लड़ाई में एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई असंभव है।
शिबू सोरेन जी ने अपना जीवन जल, जंगल और जमीन के अधिकारों के लिए समर्पित किया। महाजनी प्रथा और शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई ने लाखों लोगों को प्रेरित किया।
दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष, साहस और समर्पण का प्रतीक है। उनके निधन से झारखंड ने अपना एक महान मार्गदर्शक खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा महसूस होगी।
हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और शोकाकुल परिवारजनों, समर्थकों व समस्त झारखंडवासियों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्राप्त हो। इस मौके पर डॉ गोरखनाथ पांडेय , डॉ इश्तेयाक, ल्लान राम, दिनेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंकज विश्वकर्मा, किरन यादव और कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa