गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर एसडीएम संजय कुमार ने स्कूली छात्राओं और शिक्षिकाओं से बंधवाई राखी
गढ़वा। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व शुक्रवार को सदर एसडीएम संजय कुमार अचानक एक स्थानीय विद्यालय पहुँचे, जहाँ शिक्षिकाओं और नन्हीं छात्राओं ने उन्हें राखी बाँधी। यह पल सभी के लिए अत्यंत भावुक और हर्ष का रहा।
विद्यालय की शिक्षिकाओं ने बताया कि छात्राएँ पिछले दो-तीन दिनों से खुद अपने हाथों से राखियाँ बना रही थीं। उन्हें बेसब्री से इंतजार था कि एसडीएम संजय कुमार उनके विद्यालय आएँ और उनसे राखी बंधवाएँ। जब यह जानकारी विद्यालय की एक शिक्षिका द्वारा एसडीएम को दी गई, तो उन्होंने अपनी व्यस्तता के बावजूद छात्राओं की इस मासूम इच्छा को सम्मान देते हुए विद्यालय पहुँचने का निर्णय लिया।
विद्यालय में एसडीएम को अपने बीच पाकर सभी शिक्षिकाएँ और छात्राएँ बेहद खुश नजर आईं। एक-एक कर सभी बच्चियों ने अपने हाथों से बनी राखियाँ एसडीएम को बाँधीं।
इस अवसर पर एसडीएम संजय कुमार ने सभी बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले उन्हें इतनी सारी बहनों से राखी बंधवाने का अवसर मिला। उन्होंने वादा किया कि वे हमेशा समाज की सभी बहनों की रक्षा और सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।