किस्मती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड नर्सिंग में पहले 60 विद्यार्थियों का होगा निःशुल्क नामांकन
मेराल (गढ़वा)। किस्मती कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड नर्सिंग, मेराल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सराहनीय पहल की गई है। कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की है कि पहले आने वाले 60 छात्र-छात्राओं का नामांकन पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। इस निर्णय से गढ़वा एवं आसपास के जिलों के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते, उन्हें उच्च शिक्षा का सुनहरा अवसर मिलेगा।
प्रेसवार्ता के दौरान संस्थान के सचिव वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह निर्णय गरीब एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए "मील का पत्थर" साबित होगा। उन्होंने कहा कि संस्थान अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और यहाँ अध्ययनरत छात्रों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे।
संस्थान के निदेशक लव कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज हमेशा से गरीब और असहाय लोगों के उत्थान के लिए कार्य करता आया है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। मौके पर संस्थान के उप प्राचार्य विकास कुमार मिश्रा भी मौजूद थे।