दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री-सह- राज्य सभा सांसद के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक 4 एवं 5 अगस्त सभी कार्यालय बंद Garhwa


◆ शिबू सोरेन, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद का निधन
 ◆ मृतक की आत्मा की शांति हेतु शोकसभा का आयोजन
◆ दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री-सह- राज्य सभा सांसद के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक
◆ सभी कार्यालय दिनांक 04.08.2025 एवं 05.08.2025 को रहेंगे बन्द
प्राप्त सूचना के अनुसार शिबू सोरेन, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद का निधन आज दिनांक 04.08.2025 को प्रातः गंगाराम अस्पताल, नई दिल्ली मे हो गया है। स्व० शिबू सोरेन, माननीय पूर्व मुख्यमंत्री, झारखण्ड-सह-राज्य सभा सांसद के आकस्मिक निधन पर उनके आत्मा की शांती हेतु आज समाहरणालय गढ़वा परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में उपायुक्त गढ़वा, दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम समेत सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। उपायुक्त समेत सभी ने जिला प्रशासन की ओर से उनके आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया एवं राज्य सरकार के निदेशानुसार दिवंगत माननीय पूर्व मुख्यमंत्री-सह- राज्य सभा सांसद के सम्मान में  दिनांक 04.08.2025 से 06.08.2025 तक 03 (तीन) दिवसीय राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी कार्यालय दिनांक 04.08.2025 एवं 05.08.2025 को बन्द रखने की घोषणा की गई।
**************************************
*#TeamPRD (GARHWA)*

Latest News

सूरज गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर जनमुद्दों पर की चर्चा, छात्रावास को अतिक्रमण मुक्त कराने और पार्क सौंदर्यीकरण की उठाई मांग Garhwa