विदित है कि कांडी पंचायत अंतर्गत ग्राम ढबरिया हरिजन टोला दक्षिण में सत्र 2023-24 में मनरेगा योजना के तहत कयी प्रकार के योजना संचालन अभिकर्ता द्वार कोरे कागज पर कार्य पूर्ण दिखाकर योजना की राशि निकासी कर लिया गया। आचार्य की बात यह है कि उक्त सभी प्रकार के योजना की लाभ एक ही परिवार के कयी सदस्यों के नाम पर कयी कार्य कराएं गये। जिसमें दिलीप राम विरसा संवर्धन सिंचाई कूप योजना में बिना कार्य किये 49215 रुपए की निकासी कर लिया गया। जबकि उक्त लाभूक के पत्नी आशा देवी पर विरसा संवर्धन सिंचाई कूप के नाम पर 18615 रुपए की निकासी कर ली गई, तथा चचेरे भाई गौरव कुमार के नाम पर विरसा संवर्धन सिंचाई कूप में 12495 रुपए की निकासी कर ली गई। जबकि लाभूक मिथलेश सिंह के द्वारा विरसा संवर्धन सिंचाई कूप में बिना कार्य किये 22695 रुपए की निकासी कर ली गई, जबकि जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार भाई मनोज राम, दिलीप राम, पिता विक्रमा राम, चचेरे भाई गौरव कुमार भाई के बधू आशा देवी ये सभी के नाम पर आठ टी,सी,भी, बिना कार्य काराए सारी पैसे की निकासी कर ली गई। जबकि इनके ही परिवार मे तीन बिरसा मुंडा आवास योजना की लाभ दिया गया। ऐसी मामले प्रकाश में आने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि जिस उम्मीद के साथ सभी पंचायत वासी जनप्रतिनिधि को चुनाव करते ताकि जनप्रतिनिधि अपना विकास न कर गांव समाज की विकास के आलावे गरीबों का उत्थान करेंगे लेकिन अपने विकास में लगे हुए हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में सभी खबरें वर्णित है। इस संबंध में बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी योजनाओं के स्थल जांच कर कड़ी कारवाई किया जाएगा।