आठवीं कक्षा के 27 छात्र छात्राओं के बीच साइकल का वितरण किया गया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय  पर बुधवार को जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने संयुक्त रूप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय बतो खुर्द  में अध्यनरत आठवीं कक्षा के 27 छात्र छात्राओं के बीच साइकल का वितरण किया गया। 
इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि जीन जीन बच्चों का अभिभावकों के पास मोटरसाइकिल  हैं,वे बिना हेलमेट के वाहन को लेकर सड़क पर न निकले बच्चे वैसे अभिभावक का मोटरसाइकिल कि चाभी निकाल कर अपने पास रख ले , ताकि सड़क दुर्घटना में अंकुश लागाई जा सके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा निशुल्क रुप से बच्चों को दी जाने वाली साइकिल से सुदूरवर्ती इलाकों से बच्चों को विद्यालय में आने जाने का सफर  सुखमय हो साथ समय की बचत होगी। सभी बच्चे बच्चियां विद्यालय में मन लगाकर पढाई करें ताकि अपने भविष्य को उज्जवल बना सकें , मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शाहीद अंसारी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कमलाकांत पाठक, समाजसेवी बाबू खान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप पासवान सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Latest News

हॉकी खेल के प्रोत्साहन के लिए  प्रत्येक प्रखंड में खेल मैदान का होना आवश्यक: बृज कुमार थाना प्रभारी गढ़वा Garhwa