साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। बुधवार को कांडी थाना परिसर में गढ़वा उपायुक्त के निर्देशानुसार एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी के चिकित्सक डॉ. गौरव विक्रम तिवारी ने की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों और थाना स्टाफ को सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों को प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं के बाद यदि समय रहते घायलों को सही प्राथमिक उपचार और तत्काल अस्पताल पहुँचाया जाए, तो उनकी जान बचाई जा सकती है। चिकित्सक ने कटे-फटे अंगों से अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में उसे कैसे बांधें और स्थिर करें, जैसी महत्वपूर्ण बातें विस्तारपूर्वक समझाईं।मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी विद्यासागर, एएसआई अरविंद कुमार सिंह, एएसआई विनय मांझी, रविशंकर मिश्रा, एमपीडब्ल्यू संजय कुमार ठाकुर, अशोक राम, लैब टेक्नीशियन नीरज कुमार समेत कई स्वास्थ्यकर्मी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे। बैठक के माध्यम से थाना व स्वास्थ्य विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया गया, जिससे भविष्य में दुर्घटनाओं के बाद त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जा सके।