उपायुक्त-सह-अध्यक्ष आत्मा गढ़वा की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक सम्पन्न, कई प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
समाहरणालय स्थित सभागार में आज उपायुक्त-सह-अध्यक्ष आत्मा गढ़वा दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक की गई। आयोजित बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत आयोजित National Food Nutrition Security Mission (NFSNM) KY (कृषिउन्नोति योजना) दलहन धान/Targetting Rice Fellow Area (TRFA Pulses)/कोर्स सिरियल/न्यूट्री सिरियल/National Mission on Edible Oil- Oilseeds (NMEO-OS) KY अंतर्गत
DFSNM-EC और जिला तिलहन मिशन (DOSM)" के कई प्रस्ताव पर कमिटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
वर्ष 2025-26 में गढ़वा जिला अंतर्गत आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में कृषकों को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। इसके तहत एफपीओ के कृषकों को प्राथमिकता देते हुए 25 किसानों का प्रशिक्षण देश के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय, शोध संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र में कराया जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। इसी प्रकार राज्य के अंदर एफपीओ के 25 कृषकों को प्राथमिकता देते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र से कराये जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। गढ़वा जिले में स्वीकृत कार्य योजना के अनुसार किसानों के अंतरराज्यी परिभ्रमण हेतु कृषकों को प्राथमिकता देते हुए यह कार्य आत्मा के अतिरिक्त स्वयंसेवी संस्था द्वारा भी कराए जाने की बात कही गई, जिसके लिए देश के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय, शोध संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र में कराया जाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। उक्त बैठक के दौरान जिले के एक प्रगतिशील समूह को चिन्हित कर ₹25000 तक प्रक्रमित राशि (रिवोल्विंग फंड) के रूप में दिए जाने की बात कही गई एवं आत्मा अंतर्गत जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी के एक यूनिट का आयोजन कराने पर निर्णय लिया गया। वर्ष 2025-26 में 2 यूनिट फुड सेक्यूरिटी मिशन के अंतर्गत महिला समूह को जो बकरीपालन, मुर्गीपालन एवं सुकरपालन इत्यादि के क्षेत्र में उत्पादन कार्य कर रहा हो उसे प्रति यूनिट 25000/- रू० देने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार जिला के प्रगतिशील कृषकों एवं समूह की सफलता की कहानी के प्रचार प्रसार हेतु फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी का कार्य कराए जाने की भी बात कही गई, जिसमें जिला के अन्य किसानों को कृषि संबंधी समुचित जानकारी दी जाएगी। योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में जिले के प्रत्येक पंचायत में तकनीकी प्रबंधकों के द्वारा कृषक पाठशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें खरीफ एवं रबी मौसम में 20 यूनिट कृषक पाठशाला का आयोजन किये जाने की स्वीकृति पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इसके पश्चात आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन, धान, ऑयल सीड्स अंतर्गत "National Food Nutrition Security Mission" (NFNSM) KY की बैठक में दिए गए विभिन्न प्रस्ताव पर भी निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन, धान, ऑयल सीड्स अंतर्गत वर्ष 2025-26 में INM 50% अनुदान पर कृषकों के बीच वितरण किए जाने पर निर्णय लिया गया। साथ ही उक्त वार्षिक कार्य योजना में कृषि यंत्र का भी वितरण किए जाने की बात कही गई। कृषि की पुरानी तकनीक के स्थान पर नई तकनीक का उपयोग करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने एवं कृषको में तकनीकी जागरूकता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक (बीटीएम एवं एटीएम) के रिक्त पदों पर बहाली करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, परियोजना निदेशक आत्मा गढ़वा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक समेत आत्मा शासकीय निकाय के सदस्यगण उपस्थित थें।