फोटो-प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजती पुलिस।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-थाना क्षेत्र के कुरकुटा गांव निवासी असलम अंसारी को अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दी। बरडीहा थाना के आदर गाँव निवासी काजिम अंसारी ने थाना को आवेदन देकर अपने दामाद असलम अंसारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने मेरी बेटी शैबा खातून को दहेज के लिए जहर देकर हत्या कर दिया गया है। साथ ही असलम की भाभी को भी आरोपी बनाया गया है। भाभी घर से फरार है। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि प्राप्त लिखित आवेदन पर इस मामले में थाना कांड संख्या 72 /025 के तहत सोमवार को मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिक अभियुक्त असलम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विदित हो कि रविवार की रात में असलम की पत्नी शैबा खातून को परिवार वाले ने 1 बजे रात में गंभीर स्थिति में इलाज के बगल के गाँव में एक निजी डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन डॉक्टर ने बाहर ले जाने को बोला गया।पुनः रेफ़रल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया वहां भी डॉक्टर ने रेफर कर दिए।
सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने के बाद डॉक्टरों ने जांच कर बताए कि इसकी मृत्यु हो गयी है। यह जहर खायी है। डॉक्टरों ने इसकी सूचना गढ़वा थाना को दी।पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। बेटी की मृत्यु की खबर सुनकर मायके वाले गढ़वा पहुंचकर घर वाले के साथ खूब हंगामा किया और थाना को आवेदन दिया गया।