झारखंड सरकार के द्वारा बीरबल गांव स्थित शूर्यमंदिर समिति को ट्रस्ट के रूप में मिली मान्यता Garhwa

झारखंड सरकार के द्वारा बीरबल गांव स्थित शूर्यमंदिर समिति को ट्रस्ट के रूप में मिली मान्यता 
ग्रामीणों ने उत्साह प्रकट करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया है 

सगमा :सगमा प्रखण्ड क्षेत्र के बीरबल गांव में मालिया नदी के तट पर भव्य सूर्य मंदिर स्थित है जिसे ग्रामीणों के द्वारा अथक प्रयास से उक्त मंदिर का निर्माण संभव हुआ इसके निर्माण में बीरबल के ग्रामीणों सहित श्री राम सेवा समिति पूर्व जिप सदस्य नांदगोपाल यादव गांव के समाजसेवी रामोद प्रसाद मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा प्रमुख अजय शाह का अहम योगदान रहा है इसके साथ ग्रामीणों ने एक एक पैसा इक्कठा करके इस  मंदिर का भव्यरूप प्रदान किया ।
वही श्री रामसेवा समिति से जुड़े लोगो के द्वारा अथक प्रयास की उपलब्धि है आज मालिया नदी के मनोरम तट पर विशाल सूर्य मंदिर के साथ पास में नर्वदेश्वर महादेव का शिव लिंग की स्थापना की गई है उक्त स्थल पर प्रति वर्ष छठ पूजा के लिए दूर दूर से आते है वही महाशिवरात्रि तथा मकर संक्रान्ति के अवसर पर मेला का आयोजन किया जाता है ग्रामीणों के द्वारा सरकार से राजिस्ट्रेसन के लिए प्रयास शुरू किया जिसे 25 जुलाई 2025  को आदित्य शूर्य मंदिर बीरबल के नाम पर सरकार ने मुहर लगा दी।उक्त ट्रास्ट में 21 सदस्य को नामित किया गया है जिसमे अध्यक्ष के रूप में सीताराम रवानी उपाध्यक्ष भोला शाह सचिव श्रीकांत कुमार उप सचिव बाबूलाल कुमार कोषाध्यक्ष के रूप में गोपाल विश्वकर्मा का नाम सामिल है । उक्त सभी पदाधिकारियों ने बताया की ट्रस्ट के रूप में मान्यता मिल जाने से उक्तांदिर परिसर को ऐतिहासिक रूप प्रदान किया जाएगा साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित ट्रस्ट के नियमो के तहत आगे की रूप रेखा तैयार किया जाएगा ।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi