चिनिया रोड नहर चौक पास खुला प्रिंस इलेक्ट्रिक दुकान,लोगों को मिलेगी सुविधा
गढ़वा:–गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित नहर चौक के पास प्रिंस इलेक्ट्रिक दुकान का उद्घाटन हुआ।
दुकान का उद्घाटन प्रोपराइटर लव उपाध्याय के दादा केदार उपाध्याय के द्वारा फीता काटकर,पूजा अर्चना कर किया गया।
इस मौके पर प्रिंस इलेक्ट्रिक दुकान के प्रोपराइटर लव उपाध्याय ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों के मांग पर यह दुकान खुला है हमारे दुकान में बिजली से संबंधित सभी तरह के सामान होलसेल रेट पर मिलेंगे उन्होंने कहा कि हमारे दुकान में उचित मूल्य पर सभी तरह का समान लोगों को उपलब्ध होगा लोगों को बिजली से संबंधित सभी तरह का सामान अब दूसरी जगह से मनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लोग को एक फोन पर समान उनके घर तक पहुंचेगा।
इस मौके पर जितेंद्र उपाध्याय, भाजपा नेता राजीव रंजन तिवारी, संवेदक छठन तिवारी, संवेदक पप्पू दुबे, संवेदक डब्लू दुबे,संवेदक गुड्डू पांडे, झामुमो नेता आशुतोष पांडे,भाजपा नेता जयंत पांडे, सुषमा उपाध्याय, निकिता उपाध्याय, नव्या उपाध्याय, प्रिंस कुमार,कुश कुमार,नवीन तिवारी, अंकित पांडे, राहुल पासवान,राहुल यादव, छोटू कुमार,मिल्की कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।