गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा पुलिस अधीक्षक महोदय, गढ़वा के द्वारा जिले के सभी थाना/ओपी में प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों तथा चौकीदारों को First Aid का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से लेने का निर्देश दिया गया है,
ताकि आपातकाल एवं सड़क दुर्घटना के दौरान तत्काल रूप से जरूरतमंद लोगों को गढ़वा पुलिस के द्वारा सेवार्थ भाव से प्राथमिक उपचार देकर उसकी जीवन रक्षा की जा सके।
आज जिले के डंडई, मेराल, रमकंडा, चिनिया एवं बड़गड़ थाना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों के द्वारा थाना परिसर में ही उपस्थित होकर संबंधित थाना के सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों एवं चौकीदारों को First Aid का प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान First Aid किट बॉक्स में उपलब्ध सभी दवाइयों एवं अन्य उपकरणों के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।