गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, अस्पताल परिसर में फैली सनसनी Garhwa

गढ़वा सदर अस्पताल में डॉक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, अस्पताल परिसर में फैली सनसनी
गढ़वा: गढ़वा सदर अस्पताल में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तरुण की पत्नी ने अस्पताल परिसर स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई और गमगीन माहौल व्याप्त हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त डॉ. तरुण अस्पताल की ओपीडी में मरीजों का इलाज कर रहे थे। इस दौरान उनके आवास पर कुछ पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे। ड्यूटी समाप्त होने के बाद जब वे अपने आवास लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। कई बार दस्तक देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उन्होंने तत्काल सिविल सर्जन को सूचना दी और इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

पुलिस की उपस्थिति में जब दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गए। डॉ. तरुण की पत्नी का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी दौलत सोनी मौके पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

डॉ. तरुण को सदर अस्पताल का कुशल और समर्पित चिकित्सक माना जाता है। इस घटना से उनके परिवार समेत अस्पताल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa