11 वें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस - 2025 के अवसर पर गढ़वा स्थित 172 बटालियन
सी०आर० पी०एफ० मुख्यालय एवं गढ़वा जिले के सुदूर इलाकों में नियुक्त 172 बटालियन सी०आर०पी०एफ० की विभिन्न कंपनियों (बूढ़ा पहाड़, पुंदाग बेहराटोली, कुल्ही, मंडल, करमडीह ) में आयोजित सामूहिक योगा अभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसका मूल मंत्र एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य था। योगा कार्यक्रम में अधिकारियों व जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों का अभ्यास किया गया । इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों और जवानों को योग को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से सम्मिलित करने को कहा। उन्होंने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की उत्तमता के लिए योग को बेहद महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर 172 बटालियन के श्री कुलदीप कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अमित किशोर, सहायक कमाण्डेंट और अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों ने भाग लिया ।