नए बीईईओ के रूप में कानन पात्रा ने बुधवार को योगदान दिया। Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखण्ड संसाधन केंद्र में नए बीईईओ के रूप में कानन पात्रा ने बुधवार को योगदान दिया। 
बीपीओ वीरेन्द्र प्रसाद, बीआरपी सुनील कुमार, एमआईएस प्रभारी मनीष कुमार, एमडीएम प्रभारी रामाकांत प्रसाद व आदेशपाल प्रदीप कुमार यादव ने बुके देकर नए बीईईओ का स्वागत किया।बता दें कि इनसे पूर्व यहां की बीईईओ रंभा चौबे थीं। प्रभार ग्रहण करते हुए नव पदस्थापित बीईईओ कानन पात्रा ने कहा कि सभी बीआरसी व सीआरसी कर्मियों व सभी विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर विभाग द्वारा निर्देशित सभी मानकों पर प्रखण्ड के सभी स्कूलों का बेहतर संचालन होगा। सभी अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ निभाना सुनिश्चित करें।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi