साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: प्रखंड छेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के ग्राम लुका में नया स्वीकृत पी वी टी जी आंगनबाड़ी केंद्र में महिला प्रवेकछीका के द्वारा जनता के बीच में जा कर आंगनवाड़ी से संबंधित विषयों पर विधिवत चर्चा किया गया।
इस दौरान ढेर सारी संख्या में महिला और पुरुष भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए बैठक में रपूरा के सेविका शारदा देवी को वर्तमान में लुका का प्रभार दिया गया वहीं पंचायत के मुखिया निजू सिंह के उपस्थिति में गांव का भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन बनने के लिए जमीन को चिन्हित किया गया।
इस दौरान मौके पर महिला प्रवेकछीका राणा तबस्सुम, हरिहरपुर मुखिया अनुज सिंह , कंप्यूटर ऑपरेटर पंकज शर्मा ,आंगनबाड़ी रामपुरा केवल टोला के सेविका शारदा देवी , नवडीहवा रपूरा के सेविका मीना देवी ,गोपाल भारती , कृष्णा राम उप मुखिया जगती देवी ,ग्रामीण सतेंद्र सिंह ,कबूतरी देवी,बोल सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।