पिता की हत्या में शामिल बाकी बचे अभियुक्तों को थाने में आवेदन देकर गिरफ्तार करने क किया मांग Sagma

पिता की हत्या में शामिल बाकी बचे अभियुक्तों को थाने में आवेदन देकर गिरफ्तार करने क किया मांग 

रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट 

सगमा: धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी उमा शंकर बैठा ने धुरकी थाना को आवेदन देकर अपने पिता की हत्या में शामिल बाकी बचे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग किया है। उमाशंकर बैठा द्वारा धुरकी थाने को दिए आवेदन में कहा गया है की बीते दो मार्च को मेरे पिता राम धनी बैठा की हत्या टांगी से काटकर बेरहमी के साथ किया गया था इस घटना को अंजाम देने वाले मेरे पड़ोसी राजेश्वर बैठा सहित छह लोग शामिल थे जिसमे धुरकी पुलिस के द्वारा राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी के पांच अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर खुलेआम घूम घूम कर धमकी देते फिर रहा है कहा जा रहा है अपना भला चाहते हो तो केश को उठा लो वरना पूरे घर में आग लगाकर सभी परिवार को मार डाला जाएगा कोई बचाने वाला नहीं मिलेगा इसे देखते हुए श्री मन थाना प्रभारी महोदय से आग्रह है की बाहर घूम रहे अभियुक्तों बनारसी बैठा,काशी बैठा, डब्लू बैठा, मनीष बैठा, गीता देवी  को गिरफ्तार किया जाए। इस संबंध में पूछने पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार का कहना है की उक्त जघन्य हत्या में सामिल मुख्य अभियुक्त राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है बाकी बचे लोगो के विषय में अनुसंधान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है बाकी बचे लोगो को भी अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा ।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda