झा. मु. मो. के नव नियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष को हटाने को लेकर, पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को सौप मांग पत्र
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा: झा. मु. मो. के नव नियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष को हटाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर को पत्र सौप कर मांग किया है । बताते चले की सगमा प्रखंड में झामुमो ने पहले के समय जय गोपाल यादव को झामुमो ने प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया था। मगर पिछले तीन अप्रैल को जिला संयोजक मंडली द्वारा सगमा निवासी सह सहायक शिक्षक हरिदास यादव को नया प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, इसे लेकर सगमा प्रखंड झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है। इस क्रम में झामुमो के द्वारा निवर्तमान प्रखण्ड अध्यक्ष जय गोपाल यादव के नेतृत्व में शुक्रवार को पूर्व मंत्री मिथलेश कुमार ठाकुर से मुलाकात कर प्रखंड अध्यक्ष को हटाने संबंधी पत्र सौपा है। उक्त पत्र में कहा गया है की सगमा प्रखण्ड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक सौ सक्रिय सदस्य है मगर इनके राय लिए बिना जिला संयोजक मंडली द्वारा सहायक शिक्षक हरिदास यादव को प्रखण्ड अध्यक्ष घोषित कर दिया गया जिससे सगमा प्रखण्ड के झामुमो कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष देखा जा रहा है एक सहायक शिक्षक को प्रखण्ड अध्यक्ष बनाए जाने से विद्यालय का पठन पाठन बाधित होने के साथ पार्टी को भी भारी नुकसान हो सकता है इसे देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह है इस नियुक्ति की अविलंब रद करते हुए प्रखंड कार्यकर्ताओं से राय लेकर प्रखंड अध्यक्ष की नियुक्ति किया जाए पत्र में अमिताभ यादव सहित लगभग साठ से अधिक कार्यकर्ताओं का हस्ताक्षर शामिल है ।