मांग पत्र सौंपते संघ के लोग
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा - झारखंड टीचर्स एंड एम्पलाई फेडरेशन. झारोटे फ (JHAROTEF) के आह्वान पर प्रखंड सगमा के शिक्षक एवम् सभी विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सगमा को माननीय मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा रैली बीआरसी सगमा से मुख्य बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय सगमा पहुंच चार सुत्रीय मांग सौपी जिसमें अन्य राज्यकर्मियों की भांति शिक्षक सवर्ग को भी एमएसीपी का लाभ दिया जाने सेवानिवृत की उम्र 62 साल किए जाने केंद्र की भांति राज्य कर्मियों को भी शिशु शिक्षण भता दिए जाने एनपीएस में जमा राशि को वापस लाने हेतु आवश्यक कदम उठाने जैसी मांगे शामिल हैं
झारोटेफ के जिला उपाधयक्ष सुनय राम ने कहा कि जब तक इन मंगो को माना नहीं जाता तब तक प्रांतीय निर्देशन में आंदोलन किया जाएगा । इसके प्रथम चरण में हमलोगों ने हस्ताक्षर अभियान के तहत पूरे राज्य से लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारियों का समर्थन प्राप्त हुआ है । अगला कार्यक्रम जिला स्तर का है जिसमें सभी लोग अपना भागीदारी सुनिश्चित करेंगे । कार्यक्रम में धर्मेंद्र कुमार साहू , विंध्यवासिनी कुमारी, निशा यादव , गणेश साव, इस्लाम अंसारी ,रविरंजन कुमार, सीताराम जयसवाल,अनूप लाल यादव, देवनन्दन प्रसाद, अजित कुमार, ओमप्रकाश सिंह , सरोज कुमार , सतीश उरांव, रसीद जमाल आदि का नाम शामिल है।