गढ़वा से बड़ी खबर: POCSO केस में वारंटी कलावती देवी गिरफ्तार
कांडी से साकेत मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा। थाना कांडी क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित POCSO केस संख्या 103/24 में वांछित वारंटी कलावती देवी, निवासी नैनाबर, को पुलिस ने विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलावती देवी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए भेजा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
गौरतलब है कि कलावती देवी के विरुद्ध POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज था और वह लंबे समय से फरार चल रही थीं।