सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा का किया गया आयोजन Kandi

सकेत मिश्रा की रिपोर्ट
गढ़वा/कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम मंडरा में सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा का किया गया आयोजन 
बताते चले की कथा का आयोजन श्री कृष्णा शुक्ला जी के सौजन्य से किया गया है जो साथ दिवसीय है इस सात दिवसीय कार्यक्रम के आज द्वितीय दिवस समाप्ति की ओर है जगन्नाथ पुरी की धरती से पधारे हुए कथावाचक के द्वारा बड़े ही मधुर स्वर में कथा का रसपान कराया जा रहा है बताते चलें कि आयोजकों के द्वारा बताया गया की सात दिवसीय भागवत रूपी जो कथा की गंगा बहाई जा रही है इस क्षेत्र के लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर कथा का रसपान करें और पुण्य का भागी बने बताते चलें कि कथा का आयोजन संध्या 4:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 7:00 बजे आरती के बाद संपर्क कर दी जाएगी

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda