साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी प्रखंड क्षेत्र के मझिगावां पंचायत अंतर्गत अकड़हवा टोला निवासी रामकेश्वर प्रजापति (उम्र 75 वर्ष) पिता स्वर्गीय कईल प्रजापति का गुरुवार की शाम निधन हो गया।
परिजनों के अनुसार, बीते शनिवार को वे जंगल से लकड़ी लाने गए थे, इसी दौरान रास्ते में गिरने से उन्हें गंभीर चोट आई। पहले स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया गया, लेकिन जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें अन्य स्थानों पर भी इलाज के लिए ले जाया गया। बावजूद इसके उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरुवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। रामकेश्वर प्रजापति अत्यंत गरीब परिवार से थे। उनके कोई पुत्र नहीं था, पीछे चार पुत्रियाँ छोड़ गए हैं। परिवार में अब केवल उनका छोटा भाई है, जो मानसिक रूप से कमजोर और मूक-बधिर है। रामकेश्वर प्रजापति का अंतिम संस्कार सोन नदी के श्रीनगर घाट पर किया गया, मुखाग्नि उनके छोटे भाई ने दी। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत की मुखिया रीता देवी ने दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने समाज के संपन्न लोगों से आग्रह किया कि ऐसे असहाय परिवारों के क्रिया कर्म में सहयोग करें। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि शंभू नाथ साह और बिडिसी प्रतिनिधि सुनील यादव ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।