गढ़वा में रामनवमी उत्सव पर विभिन्न अखाड़ों को किया गया सम्मानित
गढ़वा, श्रीरामनवमी पूजा जन्मोत्सव के अवसर पर गढ़वा नगरपरिषद क्षेत्र में भव्य आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप द्वारा नगर के विभिन्न अखाड़ों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, अखाड़ा सदस्यों के बीच भी अंगवस्त्र वितरित करने हेतु उन्हें प्रदान किया गया।
मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी का पर्व सभी को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश के विभिन्न हिस्सों में भव्य मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है, और अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इससे सनातन धर्म के अनुयायियों में अत्यंत उत्साह और गर्व की भावना देखने को मिल रही है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इसका प्रमाण है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मदन मोहन गुप्ता (टीनकु), युवा नेता विशाल गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में रामभक्ति की गूंज सुनाई दी और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।