उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया चापाकल मरम्मति वाहन को रवाना Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 

उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया चापाकल मरम्मति वाहन को रवाना
● जिले के विभिन्न प्रखंडों में खराब पड़े चापाकल होंगे दुरुस्त, पेयजल की समस्या का होगा निदान

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, गढ़वा अंतर्गत चापाकल मरम्मति वाहन को आज उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया। बताते चलें कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की समस्या से निजात पाने हेतु गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों/पंचायतों एवं गांवों में लगे चापाकल/खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु चापाकल मरम्मति वाहन का संचालन कराया जा रहा है, जिसमें मिस्त्री एवं मजदूर द्वारा खराब पड़े चापाकलों को बनाया जाएगा। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा बताया गया कि चापाकल मरम्मति वाहन संबंधित खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति करते हुए पेयजल की व्यवस्था करने का कार्य करेगी। खराब पड़े चापाकल की मरम्मति हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिसके टोल फ्री नंबर- 18003456502 पर भी संपर्क करते हुए चापाकलों की मरम्मति हेतु सहायता प्राप्त की जा सकती है।
उक्त मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अजय कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित उपस्थित थें

Latest News

गीतांश टीवी का खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल Kandi