नहीं किया अवैध गैस गोदामों को शिफ्ट, होगी कार्रवाई Garhwa

नहीं किया अवैध गैस गोदामों को शिफ्ट, होगी कार्रवाई
एसडीओ ने पक्ष रखने और गोदाम स्थानांतरण करने हेतु एक सप्ताह का दिया था समय
आम जन की सुरक्षा से खिलवाड़ हैं शहर में स्थित गोदाम
 गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने पिछले माह गढ़वा शहरी क्षेत्र स्थित गैस एजेंसियों के औचक निरीक्षण के क्रम में प्रथम दृष्टया अनियमितताएं मिलने पर तीन गैस एजेंसियों के संचालकों को एक सप्ताह का समय देते हुए कड़ा नोटिस दिया था। दरअसल शहरी क्षेत्र अंतर्गत तीन गैस एजेंसियों के गोदाम शहरी क्षेत्र में होने की पुष्टि हुई थी जिनको ग्रामीण वितरक का लाइसेंस प्राप्त है किंतु इनके द्वारा शहरी क्षेत्र में सेवा प्रदाता का काम करते हुये उनके अवैध गैस गोदाम शहरी क्षेत्र अंतर्गत पाए गए थे। इस पर एसडीओ ने कचहरी रोड स्थित आर्यन एचपी गैस ग्रामीण वितरक एजेंसी,मेराल, भारद्वाज भारत गैस एजेंसी कल्याणपुर तथा मां दुर्गा एचपी गैस एजेंसी ओबरा के संचालकों को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर शहरी क्षेत्र से इन खतरनाक गोदामों को हटाने का निर्देश दिया गया था, साथ ही उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था कि क्यों नहीं उनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने की दिशा में कार्रवाई की जाए। किंतु तीन हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी उन्होंने इन गोदामों को स्थानांतरित नहीं कराया है। इस पर संजय कुमार ने इन सभी एजेंसियों को आखिरी दो दिन का समय दिया है और कहा है कि इस दौरान शिफ्ट नहीं करने वालों के विरुद्ध अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा के अलावा अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत Garhwa