एसडीओ ने बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों का किया औचक दौरा Garhwa

एसडीओ ने बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों का किया औचक दौरा
खनन विभाग के अलावा अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भी सख्ती बरतने का दिया निर्देश
गढ़वा। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने मीडिया में आयी रिपोर्ट पर संज्ञान लेकर डंडई तथा मेराल क्षेत्र के बालू उत्खनन संबंधी संवेदनशील इलाकों का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने बालू घाटों के अलावा अवैध रूप से उत्खनन वाले संभावित इलाकों का दौरा कर न केवल महत्वपूर्ण स्थानीय जानकारियां जुटायीं बल्कि इन जानकारियों के आलोक में संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। 
उन्होंने भ्रमण के क्रम में कई जगह बड़ी मात्रा में डंपिंग की हुई बालू के ढेर देखे, इस संबंध में जिला खाना पदाधिकारी को सूचित करते हुए निर्देश दिया गया कि वे ऐसे अवैध डंपिंग स्थलों की बालू की जांच कर सीओ और थाना प्रभारी से समन्वय बनाकर जब्त करें। भ्रमण के क्रम में बालू के अवैध उत्खनन में संलिप्त मिले ट्रैक्टर व ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के नेतृत्व में जिला खनन टास्क फोर्स  नियमित रूप से अवैध खनन के मामलों पर निगरानी रखे हुए है, इसलिए अवैध खनन की शिकायतें प्राप्त होने पर लगातार त्वरित कार्रवाइयां की जा रही हैं। उसी क्रम में शिकायतें मिलने पर शुक्रवार को उन्होंने सरस्वतिया, दानरो व यूरिया नदी के तटीय क्षेत्रों का दौरा किया।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda