आरके पब्लिक स्कूल उंचरी मझिआंव में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित Garhwa

श्री अलखनाथ पाण्डेय ने दिया शिक्षा का अहम संदेश: सफलता की कुंजी है शिक्षा
आरके पब्लिक स्कूल उंचरी मझिआंव में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित
मझिआंव (गढ़वा), 30 मार्च 2025: रविवार को आर. के. पब्लिक स्कूल उंचरी मझिआंव में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विद्यालय के निदेशक, शिक्षक गण और अभिभावक गण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। 
कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक और गढ़वा जिला के प्रसिद्ध शिक्षाविद् श्री अलखनाथ पाण्डेय ने मुख्य रूप से विद्यालय की उपलब्धियों पर चर्चा की और अभिभावकों को विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत कराया। 
उन्होंने बताया कि विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस, अत्याधुनिक लैब्स, बच्चों के लिए खेलकूद की पर्याप्त सुविधाएं, और योग्य शिक्षकों से पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, "हमारे विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं, जो एक अच्छे स्कूल में होनी चाहिए।
श्री अलखनाथ पाण्डेय ने अभिभावकों को यह भी बताया कि विद्यालय में छात्रों की शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए हर प्रकार की उचित व्यवस्था की गई है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को पहचान सकें और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।
उन्होंने ने बच्चों के बेहतर विकास के लिए सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल से दूर रखें और प्रतिदिन उनकी प्रगति की जांच करें। इसके अलावा, उन्होंने बच्चों को बाइक से दूर रखने की बात की और सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसके अलावा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. कृष्ण मुरारी पाण्डेय, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर (असम), ने भी बच्चों को अपनी मेहनत और समर्पण से उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा 7 तक के छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 
इसके अलावा, कक्षा 10 के प्री-बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में प्रीति कुमारी, बादल कुमार, कुमकुम कुमारी, अर्चना कुमारी, कायनात नाज, सलोनी कुमारी, और हंजला कौशर के नाम शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य श्री राजेश कुमार पांडेय, दिव्या मैम, खुशबू दुबे मैम, प्रमोद कुमार झा सर, रौशन धर दुबे, रूपेश सर, आकांक्षा प्रिया मैम, अनामिका मैम, अनूप सर, अरूण विश्वकर्मा सर, देव ठाकुर सर, प्रीति मैडम, राकेश सर, समीर सर, संजय सर, संजुक्ता मैम, संतोष सर, सर्वजीत सर, शोभा मिस, स्नेहा मिस, धीरज पांडेय सर, गुफरान सर, हनीफ सर, जयगोविंद सर, कौसलेश सर, ममता मैडम, सुप्रिया गुप्ता मैडम और प्रीति मैडम सहित अन्य शिक्षकगण और अभिभावकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में, सभी छात्रों को उनके परिश्रम के लिए सराहा गया और उनका हौसला बढ़ाया गया।
साथ ही सभी छात्रों को उनके कड़ी मेहनत और सफलता के लिए सम्मानित भी किया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa