सदर एसडीओ ने ग्रहण किया जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार garhwa

सदर एसडीओ ने ग्रहण किया जेल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार
गढ़वा। सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को मंडल कारा गढ़वा के जेल सुपरिटेंडेंट के रूप में अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने यह प्रभार निवर्तमान जेल अधीक्षक नरेंद्र प्रसाद सिंह से ग्रहण किया। 
उल्लेखनीय है कि झारखंड कारा सेवा के पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद सिंह सोमवार को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवा निवृत्त हो गए हैं। स्थानीय व्यवस्था के तहत उपायुक्त श्री शेखर जमुआर के आदेश पर संजय कुमार ने उपरोक्त प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जेल कर्मियों के साथ संक्षिप्त बैठक की तथा निवर्तमान जेल अधीक्षक को विदाई दी। इस दौरान जेल प्रशासन से जुड़े पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa