साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। प्रखंड मुखायल स्थित वनांचल ग्रामीण बैंक में बिजली का कनेक्शन नहीं होने से बैंक के खाता धारकों के साथ-साथ बैंक कर्मियों को भी इस भीषण गर्मी में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
क्योंकि बैंक परिसर में बिजली का कनेक्शन कई वर्षों से नहीं है। बैंक में प्रतिदिन सैकड़ो खाताधारक अपने-अपने बैंक संबंधी कार्यों को लेकर कांडी शाखा में बैंक के कार्य अवधि में जाते हैं। एक तो बैंक में अत्यधिक भीड़ की वजह से गर्मी और अधिक बढ़ जाती है वहीं दूसरी ओर बिजली नहीं होने के कारण परिसर में एक भी पंखा नहीं चलने की वजह से अत्यधिक गर्मी महसूस करना पड़ता है। युवा वर्ग तथा स्वस्थ व्यक्तियों को किसी तरह का परेशानी नहीं होता पर बच्चे व बुजुर्ग महिला व पुरुष को गर्मी के वजह से घुटन महसूस होने लगता है।
इस संबंध में वनांचल ग्रामीण बैंक कांडी के शाखा प्रबंधक प्रेम वर्धन ने बताया की बीते 10 वर्षों से बैंक परिसर में बिजली का कनेक्शन नहीं है बैंक के सारे कामकाज सोलर पैनल के सहारे किया जाता है। अब सोलर पैनल में कितनी क्षमता नहीं है की कार्यालय के अलावा अन्य उपकरणों को चलाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस विषय की शिकायत रीजनल ऑफिस में कर दिया गया है। हम लोग तो किसी तरह गर्मी सहन कर लेते हैं पर हमारे ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है यह अत्यंत ही सोचनीय विषय है और बड़ा ही कष्टदाई भी है।