सगमा: आग लगने से दूसरी घटना में खलिहान में रखे 60 बोझा गेहूं के साथ धान का पुआल जलकर खाक
रामानन्द प्रजापति
सगमा : प्रखण्ड में आग लगने से दूसरी घटना में खलिहान में रखे 60 बोझा गेहूं के साथ धान का पुआल जलकर खाक हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सगमा प्रखण्ड के सारदा गांव निवासी किसान झूलन बैठा के खलिहान में शनिवार को दिन के 12 बजे अचानक आग लग गया खलिहान से धुआं उठता देख आस पास के लोगो के द्वारा आग बुझाने के लिए पानी डालने का प्रयास किया गया। साथ ही आग को फैलने से रोकने के लिए जेसीबी की सहायता से इर्द गिर्द रखे फसल को हटाने का प्रयास किया गया मगर आग की लपट इतना तेज था। की ग्रामीणों का प्रयास विफल साबित हो रहा था इस घटना से प्रभावित किसान झूलन बैठा ने बताया की खेत से काटकर खलिहान में रखे साठ बोझा गेहूं तथा उसके बगल में रखे धान का पुआल पूरी तरह जल गया है समझ नहीं आ रहा है की आस कैसे लगा।