मारपीट के आरोप में कांडी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल Kandi

मारपीट के आरोप में कांडी पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा/कांडी: मार पीट के आरोप में कांडी पुलिस ने चार आरोपियों गिरफ्तार कर भेजा जेल बताते चलें की कांडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव गांव से मार पीट के मामले में चार आरोपियों को काण्डी थाना काण्ड संख्या 31/2025 दिनांक 25/03/2025 धारा 333/118(1)117 (2) 115(2)/191(2)/191(3)190 /351(2) BNS-2023 के तहत प्राथमिकी अभियुक्त सीता राम पे० उम्र 35 वर्ष पे० मुन्शी राम, उनीस कुमार उम्र 22 वर्ष, पे0 सीताराम, मनीष कुमार उम्र 20 वर्ष, पे0 सीता राम,. सोनु कुमार उम्र 18 वर्ष पिता ललु राम ,सभी ग्राम जमुआ थाना कांडी जिला गढ़वा को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया 
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 23/03/2025 को समय 12.00 बजे दिन में कांड के वादी राम प्रसाद राम अपने घर के दरवाजा पर बैठे थे उसी समय अभियुक्तों द्वारा वादी के दरवाजा पर आकर हारवे हथियार से लैश होकर आए और वादी तथा वादी के घर के अन्य सदस्य को मारपीट कर जख्मी कर दिए थे जिसके बाद वादी के द्वारा कांडी थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसके बाद कांडी थाना के द्वारा मामले की जांच कर तथा आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Latest News

गीतांश टीवी का खबर का हुआ असर 24 घंटे के अंदर बिजली व्यवस्था हुई बहाल Kandi