गढ़वा में रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 यूनिट रक्त एकत्रित
गढ़वा: भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा के तत्वावधान में नीलांबर-पीतांबर भवन, गढ़वा में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें गढ़वा उपायुक्त सह रेडक्रॉस अध्यक्ष श्री शेखर जमुआर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ एम.पी. गुप्ता, वाईस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अलखनाथ पांडेय एवं डीएसपी श्री नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए रक्तदाताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और इससे कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में चेयरमैन डॉ एम.पी. गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया, वहीं सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह ने रेडक्रॉस की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। रक्तदान शिविर में कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वाईस चेयरमैन श्री विनोद कमलापुरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव श्री नंदकुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
इस मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारी कोषाध्यक्ष राम नारायण प्रसाद, एक्सक्यूटिव कमेटी सदस्य रघुवीर प्रसाद, डॉ पतंजलि केशरी, उमेश कश्यप, कमलेश गुप्ता, उमेश सहाय, संतोष कुमार मेहता, एसबीआई गढ़वा के चीफ मैनेजर प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर सत्यदेव रंजन, ऋषिकेश, चंद्र प्रकाश दुबे, ब्लड बैंक तकनीशियन प्रदीप कुमार, स्वास्थ्य कर्मी एवं बड़ी संख्या में रक्तदाता व सदस्यगण उपस्थित रहे।
गढ़वा में इस प्रकार के आयोजन सामाजिक जागरूकता एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित हो रहे हैं।