गढ़वा में 16 अप्रैल को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
गढ़वा। रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 16 अप्रैल, बुधवार को सुबह 10:30 बजे टाउन हॉल, गढ़वा में किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस के पदेन अध्यक्ष एवं गढ़वा के उपायुक्त श्री शेखर जमुआर द्वारा किया जाएगा।
इस संबंध में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. एमपी गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ. ज्वाला प्रसाद सिंह तथा एग्जीक्यूटिव सदस्य श्री मनोज केसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गढ़वा जिले के सभी नागरिकों, स्वयंसेवी संस्थाओं, रेड क्रॉस के पदाधिकारियों, सदस्यगण, पेट्रोन मेम्बर तथा अजीवन सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस पुण्य कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें।
रेड क्रॉस सोसाइटी का यह प्रयास न केवल रक्त की कमी को दूर करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज में सेवा भाव को भी प्रोत्साहित करता है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।