डॉक्टर भीम राव आंबेडर की मनाई गई 134 वीं जयंती Kandi

डॉक्टर भीम राव आंबेडर की मनाई गई 134 वीं जयंती 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी/गढ़वा: जिले के कांडी प्रखंड छेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गोसांग अंबेडकर टोला में लक्ष समाज जागृति समिति के द्वारा 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134 वी जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई और सभी ने बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की कसमें खाई चल रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि  भिखारी राम, पूर्व शिक्षक डॉ जयंत कु.गौरव, खुटहेरिया पंचायत के मुखिया पति श्री बिनोद राम,  उप मुखिया श्री अतिश सिंह, उतरी छेत्र पंचायत स. स. श्री अभिनंदन शर्मा, दक्षिण छेत्र श्री पप्पू कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री उदल राम व 4 न. वार्ड श्री सीताराम पासवान सामिल हुए कार्यकम बड़े ही धूम धड़के के साथ हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी सम्पन्न किया गया
 उक्त कार्यक्रम में लक्ष्य समाज जागृति समिति के सदस्य कामेश्वर राम, बीरेंद्र राम, संजय राम,मिथलेस,श्रवन राम,ओमप्रकाश राम,पप्पू कुमार रवि, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, रविरंजन कुमार, छोटू कुमार, अनुराग कुमार,सुभाष कुमार,विकाश कुमार, अंशराज व आलोक सहित कई अन्य लोग भी शामिल हुए

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda