कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र आरंभ,माहौल बना भक्तिमय
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
सगमा - शक्ति व उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र कलश स्थापना के साथ रविवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ आरंभ हुआ। नवरात्र का अनुष्ठान शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय सहित गांव कस्बे में दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषू शक्तिरूपेण संस्थिता .. से पूरे क्षेत्र गूंज उठा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सर्वेश्वरी आश्रम मकरी में कलश स्थापना पूजा अर्चना आरंभ हुआ जबकि प्रखंड मुख्यालय स्थित तेजवा पहाड़ पर स्थापित शिवलिंग व हनुमान मंदिर सगमा शिव मन्दिर सोनडीहा पुतूर मकरी घघरी कटहर कला बिरवल सहित विभिन्न शिवालयों व मन्दिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। रविवार को श्रद्धालुओं ने माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना व पूजा-अर्चना की। इसके पहले पूरे विधि-विधान एवं वैदिक मंत्राचार के साथ कलश स्थापित कर देवी का आह्वान एवं मंगल आरती की गई। जिसमें पुरे क्षेत्र भक्ति गितो से वाता वरन भक्ति मय हो गया।