गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
ग्राम पंचायत में विकास की गाथा को उजागिर करती उप मुखिया रूपा देवी
ग्रामीणों से किए हर एक वादा को कर रही हैं पूरा
बोली मेरा एक ही उद्देश्य जाटा पंचायत का करूं चौमुखी विकाश, ग्रामीणों का हो काम पूरा
गढ़वा जिला मुख्यालय से सटा एक ऐसा पंचायत जहां महिला उपमुखिया रूपा देवी द्वारा ग्रामीणों के जरूरत का हरएक काम को शिखर तक पहुंचाया जा रहा है। उनके द्वारा लिया संकल्प को पूरा किया जा रहा है। चाहे वाह गाँव की सड़क , नाली निर्माण कार्य हो या सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल दिलाने काम व हर गरीब को पक्का घर का दिलाने का काम किया जा रहा है।
उपमुखिया रूपा देवी के पति रवींद्र बैठा उर्फ छोटन ने बताया कि हमारे लिए ग्राम पंचायत जाटा के हरे जनता हमारे लिए भगवान हे जो हमें अपने लिए कार्य करने को चुन कर बैठाई हैं में लगातार उनके बीच रह कर उनके सारे काम दुख सुख में शामिल रहता हूं। साथ ही जिन ग्रामीणों भाई हो बहन हो माता बुजुर्ग हो उनका ब्लॉक से लेकर जिला समाहरणालय मे भी जाकर काम कराने का काम करता हूं साथ ही विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन , वृद्ध पेंशन भी हर जरूरत मंद लोगों को दिलाने का काम करता हूं। यहां तक कि पर्व त्यौहार में भी उनके साथ मिलकर उनके जरुरत के समान के साथ मनाता हूं। हमारे ग्राम पंचायत जाटा में हरेक समुदाय के लोगों को झारखण्ड सरकार के सभी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए उपमुखिया रूपा देवी हमेशा तात्पर्य है।एवं हर समय ग्राम पंचायत में लोगों के साथ मासिक बैठक कर उनके हर जरूरत कार्य को पूरा करती है।