गढ़वा में श्रीराम जन्मोत्सव एवं चैती छठ पर मांस बिक्री पर प्रतिबंध की मांग
गढ़वा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल गढ़वा के अध्यक्ष उमेश कश्यप के नेतृत्व में मंडल पदाधिकारियों ने अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) को मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में श्रीराम जन्मोत्सव एवं महापर्व चैती छठ को देखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में मांस की बिक्री पूरी तरह से बंद कराने की अपील की गई है।
मांग पत्र में आग्रह किया गया कि 6 अप्रैल तक मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि सनातन धर्म के मानने वाले लोगों को अपने पर्व-त्योहार मनाने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। भाजपा नगर मंडल ने यह भी कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग खुले में मांस की बिक्री करते हैं, जिससे स्वच्छता प्रभावित होती है और गंदगी का अंबार लग जाता है।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मदन मोहन गुप्ता, बंधु राम, राजू मेहता, विशाल गुप्ता, मनोज महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।