भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
उपायुक्त गढ़वा द्वारा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नॉमनी को किया गया चेक का वितरण
---------------------------------------------
गढ़वा:समाहरणालय गढ़वा में तृतीय त्रैमासिक बैठक उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में की गई ! इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व में आयोजित डीएलसी बैठक में लिए गए कृत कार्यवाही रिपोर्ट सीडी रेशयो समीक्षा केसीसी सेचूरेशन, पीएम विश्वकर्मा योजना पीएमएसबीवाई,पीएमजेजेबीवाई,
वित्तीय साक्षरता,आरसेटी के समीक्षा सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सत प्रतिशत कार्य करने का निर्देश दिया गया साथ ही प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का दो-दो लाख रूपये का चेक वितरण किया गया जिसमे गढ़वा जिला अंतर्गत चल रहे सीएफएल केंद्र मेराल, सगमा, भण्डरिया, रमना, भवनाथपुर, प्रखंड के मृतक महेंद्र राम की पत्नी सुमन देवी ग्राम हरादाग, सुरेंद्र प्रजापति की पत्नी निर्मला देवी ग्राम बाना प्रखंड मेराल, श्रवण राम, घुरबीगन राम, देवन्ति देवी,अनीता देवी, सिकेश तिर्की को चेक का वितरण उपायुक्त शेखर जमुवार के द्वारा किया गया साथ ही सभी बैंकर्स को निर्देश भी दिया गया है की जिन लाभुकों को बैंक में बीमा किया गया है उन लाभुकों को बीमा योजना की राशि भुगतान कराई जाए ताकि उनका आर्थिक स्थिति बनी रहे मौके पर उपस्थित एलडीएम सत्यदेव कुमार रंजन डीडीएम दीपक कुमार एफएलसी राजीव कुमार दुबे, कुश ध्वज तिवारी, जिला समन्वयक श्याम सुंदर महतो, सीएफएल कोआर्डिनेटर गुरूदेव विश्वकर्मा, जनार्दन प्रसाद, बीरेंद्र ठाकुर, प्रतिमा देवी, ट्रेनर अंजू कुमारी, नेहा चौरशिया, ऐसून खातून,रविन्द्र प्रसादसहित दर्जनों बैंक के अधिकारी उपस्थित हुए।