गढ़वा में दानरो नदी पर पुल निर्माण की मांग विधानसभा में गूंजी
गढ़वा: रंका विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी ने विधानसभा सत्र के दौरान प्रश्नकाल में गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित माली मोहल्ला टंडवा से पुरानी बाजार गढ़वा के बीच दानरो नदी पर पुल निर्माण की मांग रखी। यह पुल टंडवा वासियों की एक लंबे समय से चली आ रही मांग रही है, जिसे विधायक ने विधानसभा में उठाकर जनता की आवाज को बुलंद किया।
टंडवा निवासी कई वर्षों से इस पुल के निर्माण की मांग कर रहे थे, जिससे बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। इस पुल के निर्माण से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि सब्जी विक्रेता, स्कूली बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांगजन भी लाभान्वित होंगे। इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना होता है, और पुल न होने के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
भाजपा नगर मंडल गढ़वा अध्यक्ष उमेश कश्यप की ओर से विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं। उन्होंने कहा की विधायक ने जनता की इस बरसों पुरानी मांग को पूरा कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसके लिए समस्त क्षेत्रवासी उनकी सराहना कर रहे हैं।
नगरवासियों को अब उम्मीद है कि सरकार जल्द से जल्द इस पुल निर्माण की स्वीकृति देकर निर्माण कार्य शुरू कराएगी, ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके और उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो।