● नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन गढ़वा में पीएम श्री के तहत लैंग्वेज फेस्टिवल एवं FLN मेला का आयोजन
● विद्यार्थियों ने FLN Mela के अंतर्गत गीत, संगीत, कविता एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों को किया प्रस्तुत
● उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
झारखंड शिक्षा परियोजना, गढ़वा के तत्वावधान में PM SHRI के तहत विद्यालयों का जिला स्तरीय One Day Orientation Programme, Language Festival & FLN (District Level One Day Orientation Program for StakeHolders for PM SHRI, Language Festival and FLN Mela) मेला का आयोजन स्थानीय नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक नगर भवन गढ़वा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके पश्चात जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा उपायुक्त श्री जमुआर को बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, गढ़वा संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा, जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिन्ज, नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी, नीरज कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज कापसे समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थें। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा द्वारा मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसके उद्देश्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 26 पीएम श्री विद्यालय हैं, जहां भाषा एवं सांस्कृतिक समृद्धि तथा पीएम श्री विद्यालयों के उद्देश्यों का अनुकरण कराया जाता है।
उपायुक्त श्री जमुआर ने अपने सम्बोधन में कहा कि PM SHRI School की प्रेरणादायक पहल ने न केवल भाषा के महत्व को उजागर किया है, बल्कि विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना एवं रचनात्मकता को भी बढ़ावा दिया है। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से, हम हितधारकों को महोत्सव के उद्देश्यों और हमारे नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण से अवगत कराते हुए, भविष्य की दिशा तय करने में एक सशक्त आधार प्रदान कर रहे हैं। PM SHRI School की स्थापना से ही भाषा एवं सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने का कार्य प्रारंभ हुआ। इस स्कूल ने विद्यार्थियों में भाषा के प्रति गर्व, आत्मविश्वास एवं रचनात्मकता की भावना को प्रबल किया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नवीन दृष्टिकोण विकसित हुआ है। कार्यक्रम के दौरान FLN Mela के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों में गीत, संगीत, कविता एवं अन्य प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। साथ ही, PM SHRI Language Festival के उद्देश्य, लाभ एवं आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर झारखंड शिक्षा परियोजना, गढ़वा के कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे, जिनमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अलका लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, कुलदीपक अग्रवाल, रमन कुमार सिंह, सहायक पंकज कुमार पाण्डेय, दिलीप द्विवेदी, फील्ड मैनेजर, नीरज कुमार गिरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, रंका संतोष दुबे तथा जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी, पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि आदि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शामिल थें।
**************************************
*#TeamPRD (GARHWA)*