ब्लैकमेल कर किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार breaking news

आज दिनांक 04/03/2025 को वादिनि सह  के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त 1. नागेन्द्र मेहता उम्र 45 वर्ष पिता विष्णु देव मेहता पता ग्राम घुरुआ थाना कांडी जिला गढ़वा 2. ओम प्रकाश राम उम्र 22 वर्ष पिता  मुखराम राम पता ग्राम घुरुआ थाना कांडी जिला गढवा के विरुद्ध कांडी थाना कांड संख्या 20/25 दिनांक 04/02/2025 धारा 64(a),87,351(2) BNS दर्ज किया गया l कांड के पीड़िता द्वारा आवेदन में उल्लेख किया गया है कि कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ओम प्रकाश राम इनका बॉय फ्रेंड था तथा ये दिनांक 20/02/2025 को इन्हीं के साथ ग्राम घुरुआ के खेत के किनारे बैठे हुए थे  जिसे कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नागेन्द्र मेहता द्वारा देख लिया गया और गांव में उक्त बात को फैलाने को लेकर धमकी देते हुए कांड के पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसके बाद कांड की पीड़िता को शादी का झांसा देकर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त ओम प्रकाश राम उम्र 22 वर्ष पिता  मुखराम राम पता ग्राम घुरुआ थाना कांडी जिला गढवा द्वारा पीड़िता को सूरत ले जाया गया जहां उसके लगातार बलात्कार किया गया l 
कांड की पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड के दोनों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया l

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa