साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न भागों से सैकड़ों के संख्या में महिला एवं किशोरियों की भीड़ उमड़ पड़ी महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय के समीप अपना अपना नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की झारखंड सरकार की सबसे बड़ी महत्वकांक्षी मईयां सम्मान योजना की लाभ एक किस्त के बाद दुबारा नहीं मिला
वहीं कुछ महिलाओं ने आरोप लगाई की सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण रूप से सही होने के बाद भी मईया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल रहा सरकार को इस योजना के लाभ सबों को देनी चाहिए अन्यथा किसी को नहीं आधी महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है आधी महिला इस प्रखंड छेत्र में इस लाभ से वंचित हैं इस संबंध में बीडीओ राकेश सहाय ने बताया की वैसे सभी लाभार्थियों से पहचान पत्र आधार कार्ड बैंक अकाउंट तथा अन्य कई कागजातों के साथ लिखित आवेदन लिया जा रहा है इस समस्या को दूर करने हेतु सभी आवेदन को जिला में सुधार हेतु भेजा जायेगा नाराजगी व्यक्त करने वालों में सबित देवी, रश्मि देवी, अनवारी देवी, खुर्शीदा बीबी, काजल कुमारी, पूनम देवी, सजरुन खातून, नज़ररुन खातून, नज़बुन बीबी, कविता कुमारी, पूनम कुमारी के आलावें कई महिला उपस्थित थे।