फोटो-गुमसुदा महिला तस्लीमा बीबी का फाइल फोटो।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी-थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत अंतर्गत तेलियानिजामत गांव निवासी सलीम अंसारी की पत्नी तस्लीमा बीबी का 26 दिनों के बाद भी कोई सुराग नही मिल सका है।गुमसुदा महिला की सास सायरा बीबी ने 4 जनवरी को उक्त मामले को लेकर कांडी थाना में एक आवेदन देकर पुलिस को लिखित सूचना देते हुए खोजबीन करने की गुहार लगायी है।पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि हमारी पतोहू 3 जनवरी को सुबह में शौच करने को कह कर बिना घर मे किसी को सूचना दिए कही चली गयी ।जब काफी देर के बाद भी वह वापस घर नही आयी तो हम घर के लोग आस पड़ोस व सगे संबंधियों के घर काफी खोज बिन किए लेकिन आज तक कोई सुराग नही मिल सका है।हमारी बहु कहाँ और किस हाल में है पता नही चल पा रहा है।उसने मीडिया के माध्यम से फोटो जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी को कुछ पता चले तो फोन नम्बर 7480075483 एवं 7557705266 पर सूचित किया जा सकता है।