साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी/गढ़वा: कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित जमा दो उच्च विद्यालय में एसएमसी पुनर्गठन के तिथि हुआ निर्धारित
बताते चलें की प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय कांडी के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन साह ने जानकारी देते हुए बताया की एतद द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक खाश कर कक्छा एक से लेकर कक्छा आठवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावक को सूचित करते हुए कहा है की सीएमसी का पुनर्गठन 1/2/25 को 10 बजे सीआरपी अरुण कुमार के प्रवेक्छन में रखा गया है जिसमें सभी अभिभावक की उपस्थिति अनिवार्य है।