2 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां के परिजनों से मिले गढ़वा पुलिस अधीक्षक। Dandai

डंडई से बिन्दु कुमार की रिपोर्ट 

2 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां के परिजनों से मिले गढ़वा पुलिस अधीक्षक।
Maitter -पुलिस ने उग्रवादी गतिविधियों में शामिल हो चुके लोगों को मुख्य धारा में लाने के प्रयास में जुटी हुई है। इसके तहत उग्रवादियों के परिवार वालों से पुलिस के आला अधिकारी मिल कर उन्हें स्वजन को समाज की मुख्य धारा में वापस लाने के लिए प्रेरित करने को कह रहे हैं।
 इस दौरान उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।इसी कड़ी में सोमवार को गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुलदेव बड़ाइक ने डंडई थाना क्षेत्र के लवाही कला गांव स्थित भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुइयां पिता स्व. छोटेलाल भुइयां के घर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने लवाही गांव निवासी दो लाख के इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर राजू भुइयां के घर पर उनकी पत्नी एवं मां से बातचीत की एवं उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण सब जोनल कमांडर राजू भुइयां के घर पर उनकी पत्नी एवं मां से बातचीत की एवं उन्हें झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण जानकारी दी एवं आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में बताया।
पुलिस अधिकारियों की मानें तो राजू भुइयां की पत्नी एवं मां ने आश्वासन दिया है कि राजू भुइयां को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में आत्मसमर्पण कराएंगे।
एसपी ने उस परिवार की समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं के निदान करने का आश्वासन दिया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi