मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर के पुलिया से टकराई, दो सगे भाई हुए घायल
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी: थाना अंतर्गत मझिआंव - सुंडीपुर मुख्य सड़क पर भंडरिया गांव के समीप नहर मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर पुलिया में जा टक्कराया। यह मामला मंगलवार की देर रात लगभग 9 बजे हुई है। वहीं मोटरसाइकिल JH03- AH - 0832 पर सवार दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल की पहचान सोहन कुमार मेहता एवं मनीष कुमार मेहता
पिता उदय मेहता कांडी थाना क्षेत्र के सोनपुरवा, बरवाडीह के रूप में की गई। इस दुर्घटना में मनीष मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं ग्रामीणोंके द्वारा 108 एम्बुलेंस बुला कर दोनों भाई को रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा। इधर मिली जानकारी के अनुसार उपस्थिति डॉ वीर प्रताप सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीर रूप से घायल मनीष कुमार को बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में घायल दोनों युवक ने बताया कि मोहम्मद गंज से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना हो गई है। वहीं इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल भी पुरी तरह छतीग्रस्त हो गया है। वहीं घटना के घायलों के मोबाइल से फोन कर घर वालों को जानकारी दी गई। वहीं गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे और उसके बाद मझिआंव अस्पताल पहुंचे।