बीईईओ रंभा चौबे के अध्यक्षता में सभी शिक्षकों के साथ किया गया गुरु गोष्ठी का आयोजन Kandi

बीईईओ रंभा चौबे  के अध्यक्षता में सभी शिक्षकों के साथ किया गया गुरु गोष्ठी का आयोजन 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी (गढ़वा) कांडी प्रखंड के  प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी के सभागार में गुरुवार को बीईईओ रंभा चौबे के अध्यक्षता में सभी शिक्षकों के साथ गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया साथ हीं  पीफ एम एस का प्रशिक्षण प्रभाकर सिन्हा के द्वारा बिस्तर रूप से दिया गया 
एमडीएम शौचालय विद्यालय की साफ सफाई किचेन शेड मरम्मती सत्य प्रतिशत एसएमएस यू डैश आयुष्मान भारत से रसोईयां का आच्छादन व अन्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला  जानकारियां दिया गया मौके पर बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद लेखपाल प्रदीप शुक्ला एम आई एस मनीष कुमार के अलावें कई विद्यालय के प्रभारी मौजूद थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa