Jmm प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा की जीत, हार गये भानू jmm

झामुमो ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया, तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर, एक दूसरे को दी बधाई 
इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा के जीत पर इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी की पटाखे फोड़ कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इसके पूर्व में झामुमो कार्यकर्ता एवं महा गठबंधन के सदस्य धुरकी बस स्टैंड से लेकर शिवरी मोड तथा गुलशन चौक होते हुए धुरकी बाजार तक डीजे के धून के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया इसके पूर्व कर्पूरी चौक पर झामुमो कार्यकर्ता शैलेश यादव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा के सम्मानित जनता ने यह दिखा दिया है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम सब भाई-भाई उन्होंने यह भी बताया कि बीजेपी के लोग धर्म के नाम पर समाज के वर्ग को बांटने का प्रयास करते हैं लेकिन उनके जुमलेबाजी जनता जान गई है उनके एक-एक कारनामे का मुंहतोड़ जवाब भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता ने दिया है वहीं शंभू नाथ यादव ने कहा कि बीजेपी के यह नारा था कटेंगे तो बटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे यह सभी नारे फेल हो गए और झामुमो का नारा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में हम सब भाई-भाई के नारों से पूरे झारखंड के सम्मानित जनता ने यह दिखा दिया है कि एक तरफ जनबल और एक तरफ धनबल में कितना अंतर है मौके पर इंडिया महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूदथे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda